संवाददाता, सितम्बर 27 -- यूपी में बुलंदशहर के अनूपशहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर के मंदिर से कई बार रुपये चुराने पर एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। पुलिस ने नहर से शव बरामद कर दो घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम गांव अनीवास नहर पुल के निकट किशोरी का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने नहर से शव निकलवाया, शव स्कूल ड्रेस में था। पुलिस ने शव नहर से निकाला तभी वहां से गुजर रही उसी स्कूल की कुछ छात्राओं ने शव की शिनाख्त गांव बिचौला निवासी 13 वर्षीय सोनी की रूप में की। जांच-पड़ताल में पुलिस को छात्रा के पिता अजय पर शक हुआ तो हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि बेटी घर के मंदिर में रखे पैसे चोरी कर लेती थी इसलिए चुन...