अररिया, दिसम्बर 27 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के शंकरपुर वार्ड संख्या 7 निवासी रविरंजन की 15 वर्षीया बेटी द्वारा नोएडा में आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना 22 दिसंबर की रात की है। मौत की खबर मिलते ही गांव में रह रहे उनके सगे संबंधियों के बीच कोहराम मच गया। मृतका कनिष्का सोलंकी नोएडा के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। कनिष्का स्थानीय भाजपा नेता ओमप्रकाश कुंवर उर्फ टार्जन के छोटे भाई रविरंजन की बेटी थी। रविरंजन वर्तमान में नोएडा में परिवार के साथ रह रहा है। घटना के संबंध में पिता रवि रंजन ने बताया कि कनिष्का स्कूल में दसवीं की टेस्ट परीक्षा दे रही थी। इसी दौरान भूलवश उसके स्कूल बैग में मोबाइल फोन आ गया। आरोप है कि मोबाइल मिलने के बाद विद्यालय के वर्ग शिक्षक ने कनिष्का को कक्षा में ही मान...