हापुड़, दिसम्बर 28 -- धौलाना। कपूरपुर थाना गांव कपूरपुर निवासी एक छात्र पर उसके साथ पढ़ने वाले करीब 15 छात्रों ने धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शौलाना के पास उसे घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल छात्र के पिता ने तीन नामजद सहित कई छात्रों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कपूरपुर निवासी हरवीर तोमर ने धौलाना थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र राणा शिक्षा शिविर में पढ़ता है। बीती 24 दिसंबर को उनका पुत्र शिवम तोमर स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। जब स्कूल से वह घर आ रहा था तो गांव शौलाना के रहने वाले 15 छात्रों ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि शिवम कुछ समझ पाता, तब...