गुड़गांव, अगस्त 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव लाखूवास के एक स्कूल से चोरी करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से एक आरोपी पर अलग-अलग धाराओं में सात मामले पहले से दर्ज हैं। गत 21 अगस्त को थाना शहर, सोहना में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। उसने बताया कि 20 अगस्त को गांव लाखूवास स्थित उसके स्कूल से लोहे के 10 गाटर चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अपराध शाखा, सोहना ने इस मामले में तीन आरोपियों को सोहना मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रायपुर निवासी 30 वर्षीय सलीम, किरंकी निवासी 28 वर्षीय राहुल और सांचौली निवासी 30 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि यह तीनों नशे के आदि हैं। नशे की पूर्ति करने के इरादे से इन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजा...