सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सैदपुर-बेलसंड पथ के राम गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दो शिक्षिका गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। दोनों अपने विद्यालय से रुन्नीसैदपुर के लिए ऑटो से मंगलवार को लौट रही थी। इसी बीच बाइक सवार युवकों ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे दोनों शिक्षिका गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी। शिक्षिका की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के माछी निवासी पवन कुमार की पत्नी किरण व मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर यादव नगर निवासी प्रेम कुमार मिश्रा की पत्नी नीलम मिश्रा के रूप में की गई है। दोनों अपने विद्यालय मच्छी से अपने घर लौट रही थी। दोनों को रुन्नीसैदपुर पीएचसी भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...