बागपत, सितम्बर 16 -- कस्बे के श्री विद्या मन्दिर इन्टरमीडिएट कॉलेज से छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहे दो छात्रों को तीन युवकों ने जमकर मारपीट कर चोटिल कर दिया। कस्बे के दो छात्र देवकुमार व दक्षकुमार श्रीविद्या मन्दिर इन्टरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ते है। मंगलवार को विद्यालय कि छुट्टी होने के बाद जब दोपहर में दोनों छात्र अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में दो युवकों व एक महिला ने किसी बात को लेकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों छात्र चोटिल हो गए। चोटिल छात्रों ने एक महिला सहित दो युवकों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...