गाज़ियाबाद, जनवरी 26 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने निजी स्कूल के मैनेजर के कमरे का ताला तोड़कर एलईडी और सामान चोरी कर लिया। दिल्ली निवासी विनोद कुमार राणा लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी में सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ने शनिवार रात स्कूल की छत से उतरकर चौकीदार विरेंद्र के कमरे के गेट का कुंडा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर मैनेजर के कमरे का ताला तोड़कर एलईडी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कैमरे में दो चोर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...