श्रावस्ती, जुलाई 7 -- कटरा। संवाददाता शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बैठक की। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने की। उन्होंने स्कूलों के समायोजन का विरोध किया और सड़क पर उतर कर विरोध करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से लगातार उच्चाधिकारियों से मिलकर मर्जर का विरोध किया जा रहा है। स्कूलों का समायोजन छात्रों के मौलिक अधिकारों का हनन है। एक ओर जहां स्कूलों में शिक्षकों के 62 प्रतिशत पद रिक्त हैं, जिन पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। वहीं स्कूलों का अस्तित्व ही समाप्त किया जा रहा है। बिना शिक्षक या एकल शिक्षक वाले विद्यालय के कारण अभिभावक बच्चे नहीं भेज रहे हैं। इसके कारण नामांकन घटा है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए शिक्षकों को दोषी ठहराना गलत है। संगठन इसका हर मंच पर विरोध कर ...