बेगुसराय, जनवरी 27 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम की धूम रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। साथ ही, बच्चों के बीच भाषण, क्विज आदि प्रतियोगिता करायी गयी। स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने झंडा फहराया। मौके पर डॉ. अवधेश ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू होने की याद में हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। मौके पर डॉ. संजय भगत, डॉ. रुचि जैन, डॉ. राजकुमार सिंह, डॉ. जयराम प्रसाद, डॉ. धनंजय कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी अमित कुमार, धीरज कुमार, राजीव कुमार, तकनीकी सहायक महाशंकर वर्मा आदि थे। वहीं जीडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र नारायण ने झंडा फहराया। मौके पर डॉ. अंजनी कुमार, ड...