बस्ती, सितम्बर 15 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के अड़वा घाट जंगल में रविवार दोपहर करीब दो बजे बच्चों को स्कूल से घर छोड़ कर आ रहे चालक पर अज्ञात हमलावरों ने किया चाकू से हमला कर दिया। हमले में चालक को हाथ में चोटें आई हैं। जनपद गोंडा थाना खोड़ारे नहरपुर गांव निवासी खलील अहमद पुत्र इदरीश ने सोनहा थाने पर तहरीर देकर बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे विद्यालय के गाड़ी से बच्चों को छोड़ने गया था। बस्ती के तरफ बच्चों को छोड़कर गाड़ी लेकर गोंडा जनपद के थाना खोड़ारे गांव नहरपुर में स्थित स्कूल जामिया इमामे आजम अबूहनिफा कालेज आ रहा था। बस्ती जनपद के सोनहा थानाक्षेत्र के अडवा घाट जंगल में पहुंचा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के सामने आकर गाड़ी की चाभी छीनने लगे। अपशब्द कहते हुए चाकू से मारने की कोशिश किया, जिससे मेरे दाहिने हाथ में काफी चोंटें आई ...