कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के अथसराय निवासी महेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह अजुहा स्थित एक निजी स्कूल की वैन का चालक है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार को छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर विद्यालय से उनके घर छोड़ने जा रहा था। उचरावां चौराहा के समीप विद्यार्थियों को उतारते वक्त आए एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने वैन में टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उसने पिटाई की। लोगों के आने पर धमकी देते हुए फरार हो गया। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...