जौनपुर, जुलाई 9 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। स्कूल विलय, अधिसंख्यक प्रधानाध्यापकों, विलय स्कूल वाले रसोइयों के पदों एवं अन्य शिक्षक की मांगो के समर्थन में मंगलवार को बीएसए कार्यालय परिसर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद की अगुवाई में शिक्षकों ने सरकार के असहयोगात्मक रुख पर कड़ा एतराज जताया। कहा कि शिक्षक, शिक्षार्थी व शिक्षा व्यवस्था के हित में सरकार इस प्रकार के निर्णय को वापस ले। लोकतंत्र में शिक्षा के हितों से जुड़ी चीजों की अनदेखी अनुचित है। उन्होंने अपने इन महत्वपूर्ण मांगों के अलावा, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, शिक्षकों के अवकाशों से संबंधित मांग, राज्यकर्मियों की तरह शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्कूल का समय सुबह 7:30 स...