गंगापार, जनवरी 22 -- गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को पीछे से आ रहे अनियंत्रित स्कूल वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पर सवार 11 लोगों में आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने आनन फानन में इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मेजा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर कोटहा गांव कर सामने गुरुवार को दोपहर तीन बजे एक स्कूल वाहन ने सामने से जा रही एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो पर सवार 11 लोगों में आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें घटना स्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन में पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलो में कोरांव के जगदीश, मांडा के त्रिवेणी प्रसाद, सुखना देवी, रामसागर, राम अधीन, रमाकांत, प्रभावती तथा जेवनियां डुहिया के सुशील कुमार सहित तीन अन्य ...