मधुबनी, जून 18 -- लौकही। अंधरामठ थाना के बगेवा खुरशाहा स्थित अपग्रेड हाई स्कूल में चोरी हो गई। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। अभी ग्रीष्मावकाश चल रहा है। यहां रात्री प्रहरी भी कार्यरत है। स्कूल की प्रभारी एचएम मनीषा कुमारी ने थाना को आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें स्कूल के कई महत्त्वपूर्ण सामग्री को चुराकर ले जाने का आरोप है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड का अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...