गिरडीह, दिसम्बर 15 -- गिरिडीह। मुफस्सिल पुलिस ने एक प्राइवेट स्कूल में हुई चोरी का चंद घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गये सामान के साथ एक चोर को धर दबोचा है। चोरी गये सामान के साथ पकड़ा गया आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीचे पहाड़ीडीह निवासी सोहेल अंसारी है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में एडुकेयर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मुजतबा अंसारी की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सोहेल अंसारी उर्फ शाहील को रविवार को न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। सोहेल की निशानदेही पर पुलिस ने स्कूल से चोरी हुए प्रिंटर, मॉनिटर, यूपीएस, की-बोर्ड, माउस समेत अन्य चीज बरामद किया गया है। मुजतबा अंसारी ने बताया कि सुबह सात बजे जब स्कूल पह...