संभल, जनवरी 21 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के लौहरपुरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर के समय उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मिड-डे मील तैयार करने के दौरान रसोईघर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। समय रहते शिक्षक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि इस दौरान शिक्षक की उंगलियां झुलस गईं। विद्यालय की रसोईया राजेश्वरी दोपहर में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग भड़क उठी। आग देखते ही रसोईया ने घबराकर शोर मचाया, जिस पर मौके पर मौजूद शिक्षक यशपाल सिंह यादव तत्काल रसोईघर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शिक्षक ने अपनी जान की परवाह किए बिना जलते सिलेंडर को उठाकर रसोईघर से बाहर फेंक दिया। इस दौरान उनकी उंगलियां झुलस गईं, लेकिन उनकी तत्परता और साहस से विद्यालय में मौजूद बच्चों और कर्मचारियों की जान बच गई। घटना के बाद कु...