मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- औराई। मध्य विद्यालय औराई उर्दू में शनिवार दोपहर नशेड़ियों ने पैसा देने से इनकार करने पर सातवीं कक्षा के छात्र मो. अल्लाम को पेट में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन और शिक्षकों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है। मामले को लेकर मो. अल्लाम की मां मकसूदपुर निवासी सोफिया प्रवीण ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि नशेड़ियों द्वारा पुत्र से पैसा मांगा गया था। मना करने पर चाकू से मारकर जख्मी कर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल की अवधि में नशेड़ियों का घुसना समझ से परे है। वहीं, एचएम सोहेल अहमद आरजू ने बताया कि छानबीन की जा रही है। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...