मथुरा, दिसम्बर 25 -- अशोका इंटेलेक्ट्स ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएस गौतम सेनि. सीडीओ द्वारा मशाल प्रज्वलन और खेल ध्वज फहराकर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये आत्मविश्वास, मानसिक दृढ़ता और टीम भावना भी विकसित करते हैं। कार्यक्रम में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, भाला फेंक, लंबी कूद आदि में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्रों में जयंत, कुमकुम, चिराग, वर्षा, कनक, गौरव, शिवा, ध्रुव, नेत्रपाल, कुलदीप और चमन आदि छात्र एवं छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...