लातेहार, दिसम्बर 26 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह के निर्देश पर गुरुवार को मोरवाई उच्च विद्यालय परिसर में अतिरिक्त चार वर्ग कमरा निर्माण का शिलान्यास किया गया। यूथ कांग्रेस समन्वयक विजय बहादुर, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह , मुखिया आशीष सिंह के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए शिलान्यास किया गया। मौके पर विद्यालय का विकास को लेकर उपस्थित प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि अतिरिक्त वर्ग कमरों का निर्माण होने से छात्रो को पढ़ाई में दिक्कत नही होगी। पूर्व से वर्ग कमरों का अभाव छात्र झेल रहे हैं। छात्रो की दिक्कत को देखते हुए सरकार ने इस स्कूल में अतिरिक्त वर्ग कमरों का निर्माण कराने के लिए काफी गम्भीरता से लिया। वर्ग कमरों का गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए शिक्षकों को कहा गया। मौके पर बलराम सिंह,...