नोएडा, नवम्बर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल में मंगलवार की दोपहर माली ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस को अभी आत्महत्या का सही कारण पता नहीं चल सका है। सेक्टर ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय राकेश तुस्याना गांव में किराए के मकान में रहते थे। राकेश ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल में माली का काम करते थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर स्कूल की छत पर जाकर राकेश ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में पता...