गंगापार, जनवरी 23 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित मां गंगा देवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर सरस्वती पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं रायबरेली की नायब तहसीलदार सत्याराज यादव उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को गुरुजनों का सम्मान करने और लगन के साथ अच्छ...