चतरा, जून 12 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। एसएस केबी हाई विद्यालय में 10 वर्षों से विवादित भूमि पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह निर्माण कार्य प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी के प्रयास से शुरू किया गया है। इस दौरान प्रमुख के अलावा सीओ, बीडीओ सोमनाथ वंकिरा ने कार्यस्थल पर पहुंच कर मामले का निष्पादन किया। हालांकि चाहरदीवारी के कुछ भाग की भूमि को सीओ ने कार्य पर रोक लगाते हुए दो दिनों में मापी करवा कर मामले का निष्पादन की बात कही है। मालूम हो कि भूमि विवाद पिछले दस वर्षो से चला आ रहा है। लेकिन पिछले दो वर्षो से चारदीवारी का एक हिस्सा निर्माण कार्य भूमि विवाद के कारण बन्द पड़ा था जो अब निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस मौकेपर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अंर्जू ंसह, प्राचार्य प्रमोद कुमार, सतीर्श ंसह, भरत साव, संजय गुप्ता, बबलू केशरी...