आरा, जनवरी 25 -- -धनुपरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार की सुबह हुई थी घटना आरा, हि.सं.। नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार की सुबह दो छात्रों को चाकू मारने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। स्कूल के प्राचार्य शशिशेखर सिंह के बयान पर विद्यालय के ही एक नाबालिग छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपित छात्र नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर आनंद नगर का रहने वाला है। पुलिस की ओर से उसे घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है। प्राथमिकी में प्राचार्य शशि शेखर सिंह की ओर से कहा गया है कि 24 जनवरी की सुबह दस बजे स्कूल के शिक्षकों की ओर से उन्हें सूचना दी गई कि प्रार्थना के लिए जाते समय विधि विरुद्ध बालक द्वारा सपना सिनेमा मोती टोला निवासी पिंकी सिंह के पुत्र आदित्य कु...