लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- सोमवार को सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा शिक्षक और विद्यार्थियों को विद्यालय को स्वच्छ और प्रेरणादायी बनाए रखने , एकत्व और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने , अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम को जीवन का आधार बनाने , समाज-विद्यालय संबंधों को मजबूत करने एवं अध्ययन-अध्यापन को उत्कृष्ट बनाने के लिये संकल्पित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय गोला नगर को हरित, स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त ,एवं शून्य अपशिष्ट बनाने के लिये संकल्पित किया। स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...