बागपत, अगस्त 29 -- धनौरा सिल्वरनगर के इंटर कॉलेज में दलित छात्रों की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। शुक्रवार को पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया। छात्रों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने जय श्रीराम के नारे न लगाने पर उनके साथ मारपीट की। एसपी ने छात्रओं और उनके परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। धनौरा सिल्वरनगर गांव के दलित छात्र और उनके परिजन शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया और फिर एसपी को शिकायती पत्र सौंपा। छात्रों ने एसपी को बताया कि वे इंटर कॉलेज के छात्र है। बताया कि कॉलेज के पीटीआई सुबह की प्रार्थना में जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाते है। उन्होंने नारे नहीं लगाए, तो पीटीआई व कई अन्य शिक्षकों ने उन्हें गालियां दी और फिर...