जहानाबाद, जनवरी 11 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सेवती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पडा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब तीन लाख की लागत से शौचालय का निर्माण किया जाना था। तीन वर्ष पूर्व काम शुरू हुआ था। लेकिन आज भी काम अधूरा पड़ा है। इस संबंध में विद्यालय के हेड मास्टर ने बताया कि मेरी नियुक्ति के पहले ही काम लगा था। लेकिन अब तक काम नहीं हो सका है। विद्यालय में शौचालय नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य एक जेंडर के माध्यम से कराया जा रहा था। इस संबंध में बीईओ नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जानकारी के अनुसार पूर्व में पैसे के निकासी कर ले गई है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...