गढ़वा, जून 12 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद प्राचार्य दिलीप कुमार उपाध्याय ने गुरुवार को शिक्षकों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर पाक्षिक गोष्ठी की। मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शैक्षणिक कार्य और अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को तभी सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा जब इस कार्य के लिए सभी शिक्षकवृंद छात्रों के मोबाइल नंबर से उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर विद्यालय भेजने का अनुरोध करें। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि यू डायस प्लस में छात्र छात्राओं का प्रोग्रेशन का कार्य किया जाना है। उसे पूर्ण करने की जिम्मेवारी विकास कुमार को दी गई। वहीं प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं की ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाइन उपस्थिति ...