गोंडा, जनवरी 31 -- गोंडा जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर जिले में विवाद की स्थिति बन गई है। मामला निर्मल नगर बल्लीपुर स्थित गुरुचरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां बीते गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति चर्चा का विषय बन गई। वायरल वीडियो में छात्राएं बुर्का पहनकर मंच पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच पर बच्चों ने एक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया था। वीडियो में कुछ हिंदू और मुस्लिम छात्राएं बुर्का पहनकर फिल्मी गीतों पर डांस करती दिखाई दे रह...