बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बड़ारा मध्य विद्यालय से चोरों ने करीब 70 हजार रुपये की संपत्ति चुरा ली। एचएम सतीश कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करायी। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान में स्कूल में खाना बनाने वाला बर्तन व प्रिंटर फेंका हुआ है। सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचे। चोरों ने नौ पंखा, एक प्रिंटर, एक बर्तन, प्रोजेक्टर, माइक, एम्प्लीफायर समेत अन्य सामान चुरा लिये थे। चोर वेंटिलेटर के माध्यम से कमरों में घुसे थे। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में दो किशोरों को पकड़ा गया है। चोरों के कई सामान बरामद किये गये हैं। दोनों को न्यायालय के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...