मुरादाबाद, जनवरी 11 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बालापुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी रविवार को होने पर स्कूल प्रबंधन ने 112 पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर का मौका मुआयना किया, इसके बाद पुलिस वापस लौट गई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि 10-11 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर रसोईघर में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोर गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, दो बड़े भगोने, एक पतीली, कुकर, गिलास, चमचे और दो बाल्टी चोरी कर ले गए। इसके अलावा स्कूल परिसर में तोड़फोड़ भी की गई है, जिससे विद्यालय को नुकसान पहुंचा है। घटना से स्कूल स्टाफ में आक्रोश व्याप्त है। विद्यालय प्रशासन ने थाना पुलिस से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई कर चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है।

हिंदी ...