पीलीभीत, सितम्बर 15 -- इनर व्हील क्लब द्वारा आत्मरक्षा जागरूकता, नेत्र परीक्षण शिविर, पौष्टिक आहार वितरण को लेकर कंपोजिट स्कूल नखासा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। क्लब की सचिव शिल्पी सेठ ने आत्मरक्षा पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के आवश्यक उपायों और आत्मबल के महत्व की जानकारी दी गई। इसके साथ ही क्लब द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ टीम ने विद्यार्थियों की आँखों की जाँच की। टीम ने बच्चों की आँखों से जुड़ी समस्याओं की जांच में अहम भूमिका निभाई।बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा स्वस्थ व पौष्टिक आहार का वितरण भी किया गया। इसके बाद पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल और सचिव शिल्पी सेठ के नेतृत्व में संपन्न इ...