धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शीतलहर को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाएं आठ जनवरी तक बंद कर दी है। राज्य मुख्यालय का आदेश मिलने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने भी निर्देश जारी कर प्रखंड अधिकारियों को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है। मामले में जिले के विभिन्न पब्लिक स्कूलों ने इस संबंध में अभिभावकों को सूचना जारी कर दी है। स्कूलों ने जारी मैसेज में कहा है कि विद्यार्थी इस अवधि का सदुपयोग करें। ठंड के मौसम में यथासंभव घर के अंदर ही रहें। कई स्कूलों में पहले से आठ जनवरी तक छुट्टी थी। ऐसे में अब सभी स्कूल नौ जनवरी को खुलेंगे। कई स्कूलों में 10वीं व 12वीं का प्री बोर्ड चल रहा है। उन पब्लिक स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ली जाएगी। मास...