मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के खबड़ा निवासी शिक्षक सौरभ कुमार के बाइक का चालान मिठनपुरा के गोशाला रोड में कट गया है। 17 जनवरी 2026 को उनके मोबाइल पर दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के दो सवारी को लेकर चालान का मैसेज तस्वीर सहित भेजा गया है। शिक्षक ने इसे गलत बताते हुए यातायात डीएसपी से शिकायत की है। शिक्षक ने बताया है कि जिस समय का चालान जारी हुआ, उस वक्त वह गायघाट स्थित अपने विद्यालय में थे। तस्वीर में दिख रही बाइक उनकी नहीं है। शिक्षक ने आशंका जताई है कि उनकी बाइक के नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...