नई दिल्ली, जनवरी 13 -- कोलकाता में एक चीनी भाषी स्कूल के अधिकारियों ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उनकी प्रॉपर्टी में रह रहे सीआईएसएफ जवानों को परिसर खाली करने का आदेश दिया जाए ताकि कक्षाएं फिर से शुरू की जा सकें। मोनिका लियू, जिनका परिवार यह प्राइवेट स्कूल चलाता है, ने मंगलवार को बताया कि सीआईएसफ के जवान, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सुरक्षा दे रहे हैं, सितंबर 2024 से चाइनाटाउन के पेई मेई चीनी स्कूल में रह रहे हैं, जब यह जगह दो महीने के लिए ली गई थी। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से ज्यादा हो गया, लेकिन स्कूल पर अभी भी सीआईएसएफ जवानों का कब्जा है। उन्होंने बताया कि मैंने पूरी कोशिश की, उन्हें स्कूल खाली करने के लिए लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। लियू, जिनके पति केसी लियू स्कूल के प्रिंसिपल और चेयरमैन हैं, ने क...