छपरा, सितम्बर 18 -- अमनौर , एक संवाददाता। अमनौर-सोनहो एसएच-73 मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह हादसा हो गया। खोरी पाकर स्थित भारत पेट्रोलियम पंप से करीब 100 मीटर की दूरी पर निजी स्कूल के बच्चों को लेकर परसा जा रही स्कूल बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस पर सवार करीब बीस बच्चों में से कई चोटिल हो गए। चोटिल हुए बच्चों में नंदन कैतुका के उपेन्द्र ठाकुर का लड़क(15वर्ष)व चन्द्रभूषण गुप्ता की पुत्री पलक कुमारी (13वर्ष) व तारा अमनौर के शैलेश सिंह का पुत्र अंश कुमार सिंह(14) सहित कई अन्य शामिल हैं । बताया गया कि तीन छात्रों को ज्यादा चोटें आई थीं । बाकी सब मामूली रूप से चोटिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अमनौर, बिशुनपुरा, लच्छी , तारा अमनौर व नंदन कैतुका सहित आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण...