कुशीनगर, दिसम्बर 21 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के कसया-सपहा मार्ग स्थित नहर बाईपास के समीप निजी स्कूल के छुट्टी के बाद छात्रों को लेकर जा रही स्कूल की निजी बस को रोककर कुछ छात्रों पर एक छात्र को मारने पीटने का आरोप है। इसे लेकर छात्र ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। शुक्रवार शाम को कसया-सपहा मार्ग स्थित नहर बाईपास के पास बच्चों के गुट ने एक निजी स्कूल की बस रोक एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पांच लड़के स्कूली बस को रोककर बस में घुस गए और कक्षा 11 वीं के छात्र टेकुआटार निवासी गौरव को मारने पीटने लगे। पीड़ित छात्र को चोटें आयी हैं। विवाद के दौरान बस में मौजूद एक महिला शिक्षिका को भी बीच-बचाव करते वक्त हल्की चोट आयी। पीड़ित छात्र टेकुआटार निवासी गौरव (18) सपहा मार्ग स्थित एक निजी स्कूल का छात्र है। मारपीट के बाद ...