गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर घामडोज टोल टैक्स के पास एक तेज रफ्तार स्कूल बस द्वारा बाइक को पीछे से टक्कर मारी गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। भोंडसी थाना पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर स्कूल बस चालक के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोंडसी के स्नेहा विहार निवासी 32 वर्षीय सरवन आरओ रिपेयरिंग का काम करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह आठ जनवरी 2026 की शाम करीब चार बजे अपनी बाइक से सोहना से घर की तरफ जा रहे थे। जब वह घामडोज टोल टैक्स के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रही एक स्कूल बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सरवन बाइक समेत सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे को अंजाम देने के बाद बस ड्राइवर म...