गंगापार, जुलाई 7 -- प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित होने वाले कम छात्र संख्या वाले लगभग पांच हजार विद्यालयों को बंद करने की जानकारी कांग्रेसियों को हुई तो वह चुप न रह सके। कांग्रेस के युवा नेता पूर्वी उत्तर प्रदेश के यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डीपी त्रिपाठी की अगुवाई में तहसील मुख्यालय मेजा पहुंच धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि यदि कम छात्र संख्या वाले स्कूल बंद कर दूसरे विद्यालय में समायोजित किए गए तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़क पर उतर आंदोलन को बाध्य होंगे। कहा कि एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार शिक्षा गारंटी योजना के तहत सभी को समान शिक्षा देने की बात करती है तो दूसरी ओर स्कूलों को बंद कर बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। स्कूलों के बंद हो जाने से गरीबों के बच्चे जहां शिक्षा से वंचित रह जाएगें, वहीं बेरोजगारी...