धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद गोविंदपुर रोड स्थित एक स्कूल के खिलाफ अभिभावक ने सीडब्ल्यूसी व डीईओ से शिकायत की है। अभिभावक शालिनी पटेल ने बताया कि उनका बच्चा केजी टू में पढ़ता है। बच्चे के साथ स्कूल में क्लास टीचर ने मारपीट की। शिकायत करने के बाद इसको मुद्दा बना दिया गया। अब बच्चे को क्लास के दौरान बाथरुम नहीं जाने दिया जाता। टिफिन में मैगी ले जाने पर कहा कि मैगी देने से पूर्व प्राचार्य को ओवदन लिखना होगा। साथ ही बच्चा अगर बीच क्लास में बाथरूम जाता है तो इसके लिए मेडिकल प्रिसक्रिप्शन चाहिए होगा। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद बदले की भावना से मेरे बच्चे को ओलंपियाड में भाग नहीं लेने दिया गया। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...