मेरठ, जुलाई 11 -- मेरठ, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार को सभी ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्रियों ने अपने-अपने ब्लॉकों के पेयरिंग वाले विद्यालयों में जाकर बैठक की। जहां बैठकों में ग्रामीणों, अभिभावकों और सामाजिक प्रतिनिधियों से बातचीत की। जिसका उद्देश्य विद्यालयों के पेयरिंग को लेकर स्थानीय लोगों की राय जानना है। अभिभावकों से मिलने वाले शिक्षकों में प्रदीप पूनिया, बबीता, नीरज, गिरीश कुमार, मृदुला त्यागी, अमरदीप, अरुण कुमार, भूपेंद्र सिंह, विकास कुमार, दिनेश सिंह, अनुज शर्मा और प्रदीप चाहल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...