मधुबनी, सितम्बर 19 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अरेर हाट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के परिसर एवं परिसर के बाहर एक से दो फीट पानी लगने से वर्ग संचालन प्रभावित है। कमरे के अंदर भी बरसात का पान प्रवेश कर गया है। लगभग चार दशक पूर्व बने इस विद्यालय के आसपास ऊंचाई अधिक होने से स्कूल का लेवल बहुत नीचे हो गया है। जिससे पानी का बहाव अवरूद्ध है। पिछले तीन वर्षों से बरसात के समय यह परेशानी झेल रहे शिक्षकों ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया जा चुका है पर कोई समाधान नहीं निकल रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका हीरा रानी ने बताया कि करीब 87 बच्चे नामांकित हैं। बरसात में मीड्डे के चावल एवं स्कूल के कागजात को बचाना मुश्किल रहता है। बैंच-डेस्क को उॅंचा कर इसे बचाने का प्रयास किया जाता है। जलजमाव की समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य ज्योती देवी ...