कुशीनगर, जुलाई 8 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय जौरा बाजार के पुराने प्राथमिक विद्यालय के भवन को काफी समय पूर्व ध्वस्त किए जाने के बाद भी नए भवन का निर्माण कराए जाने के बजाय विद्यायल के परिसर में शौचायल की टंकी बनाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर गड्ढे की मांग किया है। कंपोजिट विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका था। विभाग द्वारा उस भवन के भूमि पर कस्तूरबा विद्यालय का ब्लाक और छात्रावास प्रस्तावित था, लेकिन ग्राम शिक्षा समिति ने कस्तूरबा विद्यालय को भूमि देने से मना करते हुए पुराने भवन को इस शर्त पर दिया कि पुराने मकान तोड़कर कर वहां प्राथमिक विद्यालय का नया भवन बनाया जाएगा। पुराने भवन को तोड़ने की अनुमति दिया था। इसके बाद विभाग ने कस्तू...