लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, संवाददाता। काकोरी स्थित स्कूल परिसर में चपरासी समेत शहर में अलग-अलग जगह छह लोगों के शव मिले। जिसमें से किसी की भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार को शहर भर में सात, शनिवार को पांच व रविवार को छह शव मिले हैं। बादशाह नगर स्टेशन के पास गश खाकर गिरा मजदूर, मौत महानगर के घोसियाना निवासी मजदूर लाल बहादुर (48) शनिवार सुबह काम पर निकले थे। बेटे हर्ष के मुताबिक शनिवार दोपहर में पिता का शव बादशाह नगर स्टेशन के पास मिला था। पूछताछ में पता लगा कि पिता अचानक गश खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। स्कूल में पड़ा मिला चपरासी का शव काकोरी स्थित कन्या इंटर कॉलेज में रविवार सुबह चपरासी सैयद अली (75) का शव मिला। स्कूल में खेलने गए मोहल्ले के बच्चों ने शव पड़ा देख लोगों को सूचना दी। इंस्पेक्टर सतीश राठौर के मुताबिक गोंडा के बलराम...