एटा, जनवरी 14 -- स्कूल पढ़ने गई छात्रा को युवक जबरन बाइक पर बैठा ले गया और एक कमरे में जाकर छेड़खानी की। जानकारी होने पर पीड़ित ने घरवालों से शिकायत की। शिकायत पर आरोपी के घरवाले झगड़ा करने पर उतारु हो गए। पीड़िता के पिता ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। कोतवाली नगर के एक मोहल्ला निवासी पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 10 जनवरी को बेटी स्कूल पढ़ने जा रही थी। आरोप है कि आरोपी अभिषेक सक्सेना निवासी नई बस्ती बारह बीघा कोतवाली नगर ने पीछा करते हुए बेटी के सामने बाइक लगा दी। डरा-धमकाकर बाइक पर जबरन बैठा लिया। कालोनी स्थित एक कमरे में ले गया और बेटी के साथ छेड़खानी की। पीड़िता ने घरवालों को जानकारी दी। इसे सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। पिता शिकायत करने घरवालों के पास पहुंचे। आरोप है कि आरो...