जयपुर, नवम्बर 7 -- नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में जांच अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है। शिक्षा विभाग की टीम आज यानी गुरुवार को राज्य सरकार को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है। इस रिपोर्ट से पहले ही कुछ अहम और चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं, जिन्होंने इस पूरे मामले की दिशा को और गंभीर बना दिया है। शिक्षा विभाग की टीम ने हाल ही में अमायरा की कक्षा में पढ़ने वाले कई छात्रों से पूछताछ की। इस दौरान दो बच्चों ने जांच टीम को बताया कि घटना वाले दिन अमायरा ने खुद कहा था कि वह स्कूल नहीं आना चाहती थी। यह बयान जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक 9-10 साल की बच्ची का अचानक स्कूल जाने से मना करना यह संकेत देता है कि कहीं न कहीं वह किसी मानसिक दबाव या परेशानी में थी। अब जांच टीम इस बयान की पुष्टि के ल...