हमीरपुर, अक्टूबर 11 -- बिवांर, संवाददाता। स्कूल पढ़ने जा रहे छात्र पर पड़ोसी युवक ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। छात्र की मां ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने घायल छात्र को छानी सीएचसी पहुंचाया। इसके साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बिवांर थाना के सायर गांव के छात्र आकर्षित पुत्र उमेश कुमार वाल्मीकि ने थाना में तहरीर देकर बताया कि सुबह अपने गांव के विद्यालय में पढ़ने जा रहा था। रास्ते में गांव का युवक अरविंद शराब की नशे में चाकू से हमला कर दिया। जिससे छात्र लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों ने छात्र को बचाया। घायल छात्र ने स्कूल न जाकर घर लौटकर पूरी घटना परिजनो को बताई। अपनी मां के साथ आए छात्र ने युवक के खिलाफ चाकू से हमला कर घायल कर देने की थाना में तहरीर दी है। पुलिस ने उसको छानी सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया। पुलिस...