गंगापार, अगस्त 28 -- क्षेत्र के आसेपुर गांव के मजरे गोसाईपुर गांव में स्कूल जा रही छात्रा को मनबढ़ युवकों ने चलती ऑटो से खींच लिया। नीचे सड़क पर गिरने के बाद युवकों ने युवती की जमकर पिटाई की। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्जकर विधिक कार्रवाई में जुटी है। सरायममरेज थाना क्षेत्र के मसाढ़ी गांव की प्रीती भारतीया जगतपुर स्थित सैनिक फार्मेसी में डी फार्मा की छात्र है। बीते 18 अगस्त को कॉलेज जा रही थी। ऑटो से कालेज जाते समय गोसाईपुर गांव स्थित स्टेट हाईवे पर मनबढ़ तीन युवकों ने प्रीति को ऑटो से खींच लिया। ऑटो से नीचे गिर जाने पर तीनों युवकों ने प्रीति को लात घुसों से जमकर पीटा। ऑटो ड्राइवर के शोर मचाने पर लोगों को अपनी तरफ आता देख तीनों बाइक से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पिटाई से...