औरैया, दिसम्बर 24 -- रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र के गांव नगला जादौ निवासी 14 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। बेटे के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और आसपास के गांवों व रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। नगला जादौ निवासी दिनेश कुमार का बेटा आदित्य कुमार वैवाह स्थित गुरुजी इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं का छात्र है। परिजनों के अनुसार आदित्य रोज की तरह मंगलवार सुबह विद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकला था। दोपहर बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पहले गांव और पास-पड़ोस में खोजबीन की। इसके बाद वैवाह समेत अन्य संभावित स्थानों पर भी तलाश की गई, लेकिन छात्र का कहीं पता नहीं चला। छात्र के पिता दिनेश कुमार ने बताया कि आदित्...