मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी। समाहरणालय स्थित राजेंद्र प्रसाद सभागार में सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन सत्यार्थी, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ शशि मिश्रा, डीसीआईसीडी एस कामरान आलम , सहित ज़िले के 27 प्रखंड में कार्यरत 42 चलन्त चिकित्सा दलों के पदाधिकारियों, फार्मासिस्ट व एएनएम ने भाग लिया।सिविल सर्जन डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि ज़िलें में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 44 नए चिकित्सा पदाधिकारियों ने योगदान किया है। जिससे ज़िले मे बच्चों की स्वास्थ्य जांच बेहतर ढंग से हो पायेगा। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यार्थी ने कहा कि ज़ब भी वह आंगनबाड़ी पर स्वास्थ्य जा...