गौरीगंज, जनवरी 21 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित सेपियन पब्लिक स्कूल के गेट के सामने दबंग लोगों ने जमकर मारपीट किया। जिससे दो लोगों को चोटें आई हैं। प्रिंसिपल ने प्रभारी निरीक्षक अमेठी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य देवांश उपाध्याय ने प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को दोपहर में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमीन का दावा करते हुए विद्यालय के गेट पर स्थित गमले तथा फूल पौधों को नष्ट कर दिया। कॉलेज के कर्मचारियों तथा शिक्षकों के साथ मारपीट किया। इस मारपीट में कॉलेज के प्रबंधक नीरज रावत सहित कई लोगों को चोटे आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...